भारत बेरोजगारों के लिए समय- समय पर जॉब का अधिसूचना जारी करता है. सरकार ने गत वर्ष में बेंको की अनेक जॉब लिस्ट को जरी किया था, और इस वर्ष पुरे भारत में 2352 पद पर जॉब निकला है. योग्य युवा इस जॉब में भाग ले सकते है, बेंक की जॉब केंद्र सरकार द्वारा जरी किया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा 546 पदों जॉब

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 546 पदों पर जॉब लिस्ट जरी किया है. फॉर्म 22-02-2023 से भरने जारी हो गया है. इसके लिस्ट डेट 14-03-2023 है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नही किया जा सकता. फॉर्म भरने की फीस केटेगरी पर लागु होती है.
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी के लिए: रुपये। 600/- (लागू टैक्स + पेमेंट गेटवे शुल्क) फॉर्म फ़ीस रखा गया है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं के लिए: रुपये। 100/- (लागू टैक्स + पेमेंट गेटवे शुल्क) है. पेमेंट ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है. युपीआई से पमेंट को स्वीकार नहीं किया जाता.
10th पास के लिए खुली रेलवे की जॉब, करे ऑनलाइन आवेदन
योग्य उमीदवार वही मन जायेगा जिसके पास डिग्री होना चाहिए. आवेदन करे
बैंक ऑफ बड़ौदा 546 पदों पर जॉब विवरण
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ केटेगरी पर पोस्ट जरी किया है, इसका विवरण आप निचे देख सकते है.
पोस्ट नाम | आयु सीमा (01-01-2023) | पद |
---|---|---|
एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट मैनेजर | 26-40 | 1 |
समूह बिक्री प्रमुख | 31-45 | 1 |
धन रणनीतिकार | 24-45 | 19 |
संपत्ति | 31-45 | 1 |
उत्पाद प्रबंधक | 24-40 | 1 |
वरिष्ठ प्रबंधक (व्यापार विनियमन) | 24-40 | 1 |
रेडियंस प्राइवेट सेल्स हेड | 33-50 | 1 |
उत्पाद प्रमुख | 24-45 | 1 |
निजी बैंकर | 33-50 | 15 |
अधिग्रहण अधिकारी | 21-28 | 500 |
क्षेत्रीय अधिग्रहण प्रबंधक | 28-36 | 4 |
राष्ट्रीय अधिग्रहण प्रमुख | 35-40 |
आईडीबीआई बैंक सहायक प्रबंधक ग्रेड ए – 600 पद

आईडीबीआई बैंक द्वारा ग्रेड ए पर 600 पदों पर भरती निकाली है. भागीदार के पास सनातक का सर्टिफिकेट होना जरुरी है. 19-02-2023 को फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जा सकत है और अंतिम दिनांक 28-02-2023 है. उसके बाद फॉर्म जमा नही किया जा सकता.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए फीस शुल्क 200 रूपये तय किया गया है, अन्य के लिए 1000 फॉर्म शुल्क चार्ज किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म जमा करने से पहले आयु को देखे:- जो उम्मीदवार 21 वर्ष से कम है उसके आवेदन सवीकार नही किया जायेगा. जो उमीदवार 30 वर्ष से ज्यादा है वह अन्य जॉब की तलास करे. फॉर्म भरे
आईडीबीआई बैंक जॉब स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर – 114 पद
आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पर 114 पद की जॉब निकली है. फॉर्म 16/02/23 को स्टार्ट किये गए है और 03-03-2023 के बाद फॉर्म जमा नही किया जा सकता. सामान्य, इसकी फिर निम्न प्रकार से है :- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु. 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार: 200 रुपये का भुगतान कर सकते है.
आयु समा पदों के लिए अलग-अलग है:-
- प्रबंधक ग्रेड बी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है और 75 पदों की रिक्त स्थान है.
- सहायक महाप्रबंधक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष है, ग्रेड सी पर 29 पद खली है.
- उप महाप्रबंधक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा: 35 वर्ष, जिसे ग्रेड सी में सामिल किया गया है.
- प्रबंधक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष.
- सहायक महाप्रबंधक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष.
- उप महाप्रबंधक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष ग्रेड डी में 10 पद है
बैंक ऑफ इंडिया जॉब प्रोबेशनरी ऑफिसर – 500 पद

(SBI) बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पर 500 पद पर विकेंसी निकाली है जिसका आवेदन आप 25-02-2023 के बाद जमा नही कर सकते. इस पोस्ट के योग्य उम्मीदवार 20 से 29 के बिच वाले योग्य मने जायेंगे. जॉब की फॉर्म फ़ीस सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी को 850 रूपये जमा करवाना होगा, और अन्य उम्मीदवार को 175 रूपये भुगतान करना होगा.
बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर को दो भागो में विभाजित किया है, पहला जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर जिसमे 350 पद रिक्त है. दूसरा स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के 150 पदों पर जॉब है. उमीदवार के पास डिग्री / पीजी होना जरुरी है.
कॉसमॉस को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जॉब जावा डेवलपर – 10 पद
कॉसमॉस को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में जॉब के लिए आवेदन करने के लिए कंप्यूटर से प्राप्त डिग्री बीई/एमसीएम/एमसीए होना आवश्यक है. 28-02-2023 के बाद आप आवेदन नही कर सकते. कॉसमॉस को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने 28-02-2023 को फॉर्म जमा करवाने की लास्ट डेट रखा है.
उम्मीदवार 31.01.2023 तक 35 वर्ष से ज्यादा होने पर फॉर्म नहीं भर सकता. इस जॉब में फॉर्म भरने के लिए आपके पास 4 से 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. जॉब में आधारिक लोकेशन पर साक्षात्कार (Interview) द्वारा उम्मीदवार को चयन किया जायेगा.
इंडियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर निकली नोकरी 203 पद
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए 203 पद अधिसूचना जारी किया है. 28-02-2023 तक आवेदन किये जा सकते है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के आवेदन शुल्क 175 रूपये और अन्य के लिए 850 रूपये जीअसटी समेत चार्ज किये जायेंगे.
जो उम्मीदवार 21 से 40 वर्ष के बिच के है वही आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार के पास डिग्री/सीए/एमबीए/पीजी आदि होने पर जॉब में फॉर्म जमा करवा सकता है. फॉर्म भरे
बैंगलोर डीसीसी बैंक जूनियर असिस्टेंट, ग्रुप डी और अन्य – 96 पद
बैंगलोर डीसीसी बैंक जूनियर असिस्टेंट, ग्रुप डी और अन्य पर 96 पद की अधिसूचनाको जारी किया है. उमीदवार 28-02-2023 के बाद आवेदन नही कर सकते. सामान्य, 2A, 2B, 3A, 3B उम्मीदवार 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, अन्य केटेगरी के कन्दिदेत से 750 रूपये चार्ज होगा. इस जॉब के लिए 18से 35 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते है. आवेदन करता के पास एसएसएलसी, पीयूसी, डिप्लोमा / डिग्री होना जरुरी है. डीसीसी बैंक में 96पद खाली है, फॉर्म जमा करे
[…] बैंक भर्ती 2023: बैंक की 2352 पद पर निकली जॉब,… […]
[…] बैंक भर्ती 2023: बैंक की 2352 पद पर निकली जॉब,… […]
[…] बैंक भर्ती 2023: बैंक की 2352 पद पर निकली जॉब,… […]