India post recruitment 2023: BSSC परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

BSSC तृतीय स्नातक स्तर की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है! बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना को जरी किया था! 14-4-2022 में 2248 कैंडिडेट पद निकले थे! BSSC वैकेंसी की 30-5-2022 लास्ट डेट थी, जिस उमीदवार ने आवेदन किया था उसका दुबारा एग्जाम होना निश्चित हुआ था! लम्बे समय के बाद उम्मीदवार का इंतजार खत्म हुआ है! पुन्य एग्जाम के लिए 27-2-2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए है! पुन परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

bssc 3rd graduate level notification

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अप्रेल 2022 में 2248 पद पर जॉब अदिसुचान दी ! जिसमे 21वर्ष से लेकर 42 वर्ष ले कैंडिडेट ने भाग लिया था ! और 750 रूपये से लेकर 135 रूपये तक फीस भुगतान किया! इस रैली में उम्मीदवार ने स्नातक के सर्टिफिकेट वाले ही भाग लिया!

परीक्षा दुबारा होने के पीछे का कारन:- भारत में कुछ लोगो ने शिक्षा को व्यापार बना रखा है! जिसके वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा था! फ़रवरी 2023 में परीक्षा को पुन करवाने का निर्णय लिया है! 27 फरवरी 2023 को सभी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड को पब्लिस कर दिया है! उम्मीदवार पंजीकरण संख्या या जन्म दिनांक से आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे सकते है!

पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से आपको अपने सेंटर और स्थान मालूम कर सकते है! अपनी वयवस्था को आसानी से बनाई जा सकती है! अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

और ज्यादा जाने:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Comment