MPSC Recruitment 2023: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में निकली 673 पद पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

MPSC Recruitment 2023: महाराष्ट्र में लोक सेवा आयोग में 673 पद पर वैकेंसी निकली है! यह भर्ती ग्रुप ए और बी रिक्ति स्थान के लिए अधिसूचना जरी किया है ! लोक सेवा आयोग में उम्मीदवार को 18 से 38 वर्ष के होने अनिवार्य है! बाकि उम्र वालो को इसे भर्ती से बाहर रखा गया है!

MPSC Recruitment 2023

महाराष्ट्र में लोक सेवा आयोग में फॉर्म अभी स्टार्ट नही हुआ है! आप 2-3-2023 के बाद आवेदन कर सकते है! और आवेदन करने की लास्ट डेट 22-3-2023 है ,इसके बाद आप महाराष्ट्र में लोक सेवा आयोग में फॉर्म नहीं जमा कर सकते! आपको अगले महीने का इंतजार करना पड़ेगा! आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ बीस दिन है! बीस दें के अंडर आपको फॉर्म जमा करना होगा! जो फॉर्म भरने में असमर्थ रहता है, उसे परीक्षा देने का अवसर प्रदान नही होगा!

लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी 394 रूपये, आरक्षित श्रेणी 294 रूपये और अन्य को 44 रूपये का भुगतान करना होगा! यदि आपको चलन किसी कारन वंस रहा जाता है तो उसे रद्द माना जायेगा! अभिक जानकारी के लिए आप महाराष्ट्र में लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचना को देखा सकते है!

इस भर्ती में उम्मीदवार के पास बीकॉम + सीए / आईसीडब्ल्यूए + एमबीए या इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए! जिसके पास डिग्री नही है वे आवेदन नहीं कर सकते!

ग्रुप ए और बी पद

ग्रुप इ और बी के रिक्त स्थान निम्न प्रकार से है:-

सामान्य प्रशासन विभाग : 295 पद

जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, जल संसाधन, मृदा और जल संरक्षण: 130 पद

लोक निर्माण विभाग: 15 पद

खाद्य और नागरिक विभाग: 39 पद

चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा विभाग: 194 पद

आवेदन करे

और जॉब देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 Comments