भारत में नोकारियो के अपडेट अख़बार और वेबसाइट के जरिये नोटिफकैशन जरी किये जाते है. जोप की अपदते पाने के लिए पोस्ट के साथ बने रहे. 2023 में केंद्र सरकार ने अनेक जॉब्स को सामिल किया है. इस पोस्ट में रेलवे भारी फरवरी 2023 में जरी अपडेट को साँझा किया जायेगा. भारत सरकार ने रेलवे जो के लिए 690 पदों पर भरती की लिस्ट जरी की है. रेलवे जॉब भारत के अलग-अलग शहर में अनेक पदों पर है. जो निमं प्रकार से है:-
रेलवे की जॉब ग्रुप-डी 15 पद
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा तत्कालीन ग्रुप-डी के लिए 15 पद जॉब की लिस्ट जारी किया है. इस भरती के योग्य 10वीं पास के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरुरी है. यह आईसीएफ, चेन्नई से जारी की गयी है. आवेदन करता की उम्र 18-25 years as on 01.07.2023 तक तय किया गया है. फ़ीस को दो भागो में विभजित किया गया है. रियायत कटेगरी को छोड़कर 500रूपये और अन्य कैटेगरी के लिए 250रूपये निधारित किया गया है.
आवेदन की लास्ट दिनांक 13-03-2023 है. लास्ट दिनांक के बाद आप आवेदन नही कर सकते है.
कोलकाता मेट्रो रेलवे 125 पद
09-02-2023 को भारत सरकार ने कोल्कंता मेट्रो रेलवे की लिए 125पदों पर जॉब का नोटिफकैशन जारी किया है. आवेदन करता की योग्यता के लिए 10वीं और 12 वीं पास के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरुरी है. लास्ट दिनांक 06-03-2023 के बाद आप आवेदन नहीं कर सकते. आवेदन शुल्क सभी के लिए सामान राखागया है, सभी के लिए 100रूपये निधारित किया गया है. आवेदन करने की लास्ट दिनांक 06-03-2023 है और उम्र 15 से 24 तक के कंडीडेट भाग के सकते है. आवेदन करता के किसी भी बोर्ड में 50५ मार्क होना अनिवार्य है. आवेदन करे.
कोलकाता मेट्रो रेलवे को चार भागो में विभाजित किया गया है:
- फिटर :- 81 पद
- बिजली मिस्त्री:- 26 पद
- इंजीनियर:- 09 पद
- वेल्डर:- 09 पद
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला 550 पद
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में 550पदों पर जॉब निकली है. आवेदन करता के लिए फ़ीस 100 रूपये तय किया गया है. और आवेदन करता को 10वीं पास 50% अंक होना जरुरी है. कोच फैक्ट्री, कपूरथला में उम्र 15से कम उम्र के कंडीडेट आवेदन नहीं कर सकते, और जो 24 वर्ष से ज्यादा को सामिल नही किया गया है.
भरती की डिटेल
- फिटर: 215
- वेल्डर: 230
- इंजीनियर: 5
- पैटर : 5
- बढ़ई: 5
- बिजली मिस्त्री: 75
- एसी और रेफ्रिजरेटर मैकेनिक: 15
यह भी देखे:-
राजस्थान करंट अफेयर्स 18 फरवरी 2023
भारत में रेलवे के कितने मुख्यालय है ?
पूरे भारत में भारतीय रेलवे में 17 जोन और 71 मंडल हैं। 17वां जोन 2010 में एक स्वतंत्र जोन के रूप में स्थापित किया गया है। प्रत्येक मंडल का प्रबंधन एक मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया जाता है।
- मध्य रेलवे (CR) – मुंबई
- पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) – हाजीपुर
- ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) – भुवनेश्वर
- पूर्वी रेलवे (ईआर) – कोलकाता
- उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) – इलाहाबाद
- उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) – गोरखपुर
- उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) – जयपुर
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) – गुवाहाटी
- उत्तर रेलवे रेलवे (एनआर) – दिल्ली
- दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) – सिकंदराबाद
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) – बिलासपुर
- दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) – कोलकाता
- दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) – हुबली
- दक्षिणी रेलवे (एसआर) – चेन्नई
- पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) – जबलपुर
- पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) – मुंबई
- मेट्रो रेलवे, कोलकाता-कोलकाता
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]