Rajasthan New Rajdhani 2023 :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में 17 मार्च 2023 को वित्त विधेयक पेश किया. इस विधेयक में राजस्थान में बहुत सी घोषणा की गई. देश के इतिहास में पहली बार एक साथ 19 जिलों की बड़ी घोषणा भी की गई. एवं कई जिलों को तोड़कर नए जिलों की घोषणा की गई. उसी प्रकार जयपुर शहर को भी दो भागों में बांट दिया गया. जयपुर राजस्थान की राजधानी है. तथा आप सबसे बड़ा सवाल है कि राजस्थान की नई राजधानी क्या है? इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ पाएंगे कि राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी?
आजादी के बाद पहला बदलाव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नए जिलों की घोषणा में राजस्थान की राजधानी को दो भागों में बांट कर अलग अलग कर दिया गया है. यह राजस्थान के 75 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है. राजधानी का एक भाग जयपुर उत्तर और दूसरा भाग जयपुर दक्षिण है. एवं यह सवाल उठा कि राजस्थान की राजधानी कहां है? इस सवाल का जवाब हम यहां उपलब्ध करवा रहे हैं.
Rajasthan New Rajdhani 2023
जयपुर शहर को उत्तर व दक्षिण जिला बनाने के बाद भी राजधानी जयपुर शहर ही रहेगा. क्योंकि इस क्षेत्र में सचिवालय, विधानसभा, राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले, वित्त भवन एवं हाई कोर्ट स्थित है. कमिश्नरेट क्षेत्र जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण दोनों जिलों में होगा. एवं दोनों जनों के लिए कमिश्नर एक ही रहेगा. राजधानी को दो भागों में बांटने पर भी कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यानी राजस्थान की नई राजधानी संयुक्त रूप से जयपुर ही रहेगी.
Rajasthan New Rajdhani Jaipur | राजस्थान की नई राजधानी जयपुर ही रहेगी, यह रहे उदाहरण
ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिनमें राजधानियों के दो हिस्से होने के बावजूद संयुक्त रूप से एक ही राजधानी रहती है. सबसे बड़ा उदाहरण मुंबई का है. क्योंकि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है. मुंबई को भी दो भागों में बांटा गया है. एक मुंबई शहर और दूसरा मुंबई उपनगरीय. इसलिए जयपुर जिले को दो भागों में बांटने के बावजूद भी राजधानी जयपुर ही रहेगी.
इस प्रकार होंगे राजस्थान के नए जिले
- बालोतरा
- ब्यावर
- अनूपगढ़
- डीडवाना
- कुचामन
- डीग
- दूदू
- गंगापुर सिटी
- जयपुर उत्तर
- जयपुर दक्षिण
- कोटपूतली- बहरोड़
- खैरथल
- नीमकाथाना
- फलौदी
- सलूंबर
- सांचोर
- जोधपुर पूर्व
- जोधपुर पश्चिम
- शाहपुरा
राजस्थान के 3 नए संभाग
- सीकर
- पाली
- बांसवाड़ा
Rajasthan New Rajdhani 2023 Important Links
- Rajasthan new District :- See list
- ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े :- Join Telegram
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े :- Whatsapp Group
- राजस्थान जॉब पोर्टल का होम पेज :- Rajasthanjobportal.com