SSC notification 2023: 10वीं पास SSC 12523 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

SSC notification 2023: SSC का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) है. जिसने पिछले साल में रिक्ति स्थान के लिए अधिसूचना (notification) को जारी किया है. सूचना में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12523 पदों पर युवाओ को जॉब दे रहे है. जो उम्मीदवार SSC के नियम और शर्तो को पूरा करते है वह भाग ले सकता है.

SSC जॉब नाम: एमटीएस और हवलदार भर्ती

19-01-2023 में SSC ने कर्मचारी लेने की घोषणा की है जिसमे 12523 कैंडिडेट को भर्ती किया जायेगा. आवेदन करने की लास्ट दिनांक 20-02-2023 है. आवेदन शुल्क 100 रूपये है अन्य के लिए कोई भी शुल्क नही है.

फॉर्म भरने के बाद आपको त्रुटी सुधारने की लास्ट दिनाक 3-3-2023 है, इससे पहले आपको अपने फॉर्म की त्रुटीया को सुधारना आवस्यक है. आयु सीमा 18-27 के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. योग्य उम्मीदवार वही मन जायेगा जिसने किसी भी बोर्ड से 10वीं पास किया है.

आवेदन करे

SSC notification 2023 सिलेबस

कर्मचारी चयन आयोग के सिलेबस के आधार पर 100 प्रशन होंगे जो रीजनिंग, gk, गणित और हिंदी-इंग्लिश के होंगे. प्रतेक विषय के 25 प्रश्न के साथ परीक्षा में 1/4 नेगेटिव मार्किंग के साथ परीक्षा होगी.

यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित शारीरिक दक्षता, मानक से सामिल किये जायेंगे. एसएससी में आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण अधिसूचना अवस्य देखे.

बैंक भर्ती 2023: बैंक की 2352 पद पर निकली जॉब, जानें लास्ट डेट

10th पास के लिए खुली रेलवे की जॉब, करे ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान करंट अफेयर्स 18 फरवरी 2023

upsc notification 2023: पर निकली 707पदोव पर भर्तिया, जल्दी आवेदन करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 Comments